लखनऊः राजधानी के मोहन रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत दिव्यांगों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य प्रावधानों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ ने आयोजित इस कार्यक्रम में अमित राजन राय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल और अखिलेश द्विवेदी ने प्रावधानों के संबंध में विस्तृत चर्चा की.
प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में शिकार हो रहे 60 व्यक्ति
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में यदि आंकड़ों को देखा जाए तो प्रतिदिन औसतन 60 व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं. इसी के दृष्टिगत परिवहन विभाग प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाता है. जबकि पहले प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा 1 सप्ताह का बनाया जाता था. उन्होंने बताया कि सरकार ने दिव्यांगों को परिवहन के संबंध में विशेष सुविधाएं दी जाती हैं, जिनकी जानकारी न होने के कारण, इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं.