लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था कि लखनऊ में माफियाओं का राज था. बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. भाजपा के आने के बाद गुंडे माफिया भाग खड़े हुए. प्रदेश में कानून का राज है. इस दौरान सीएम ने 1883 करोड़ की सौगात दी, इसी के साथ 212 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
मंगलवार को लखनऊ के दुबग्गा स्थित जाॅगर्स पार्क में प्रबुद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में कुछ नहीं था. पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के बारे में कुछ भी नहीं सोचा. विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता था. गुंडों-माफियाओं का राज रहता था. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है. हम यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर भाजपा सरकार काम कर रही है. आज महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. भाजपा सरकार में यूपी में बहू-बेटियां अब सुरक्षित हैं. विरोधियों को अपराध का राज पसंद है.