उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ को 1883 करोड़ की सौगात, सीएम बोले, 'भाजपा सरकार में सुरक्षित हैं बहू-बेटियां' - लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि एक समय था कि लखनऊ में माफियाओं का राज था. बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. भाजपा के आने के बाद गुंडे माफिया भाग खड़े हुए. इस दौरान सीएम ने 1883 करोड़ की सौगात दी, इसी के साथ 212 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

ो

By

Published : Dec 6, 2022, 9:12 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था कि लखनऊ में माफियाओं का राज था. बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. भाजपा के आने के बाद गुंडे माफिया भाग खड़े हुए. प्रदेश में कानून का राज है. इस दौरान सीएम ने 1883 करोड़ की सौगात दी, इसी के साथ 212 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.


मंगलवार को लखनऊ के दुबग्गा स्थित जाॅगर्स पार्क में प्रबुद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में कुछ नहीं था. पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के बारे में कुछ भी नहीं सोचा. विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता था. गुंडों-माफियाओं का राज रहता था. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है. हम यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर भाजपा सरकार काम कर रही है. आज महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. भाजपा सरकार में यूपी में बहू-बेटियां अब सुरक्षित हैं. विरोधियों को अपराध का राज पसंद है.

लखनऊ के दुबग्गा स्थित जाॅगर्स पार्क में प्रबुद्ध महासम्मेलन का आयोजन





उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जो सफलता प्राप्त की आज राजधानी लखनऊ भी उस दिशा में आगे बढ़ा है. 2022 की स्वच्छता रैकिंग में जो स्थान लखनऊ को मिला है, उसके लिए मैं लखनऊवासियों को बधाई देता हूं और लखनऊ नगर निगम बोर्ड को भी बधाई देता हूं.

यह भी पढ़ें : अब वॉट्सऐप कॉल ट्रेस कर सकेगी CBCID, अपराधियों की कॉल पर होगी निगाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details