लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी बिजली संगठन पावर कारपोरेशन के चेयरमैन (Uttar Pradesh Power Corporation Chairman) को हटाने के लिए लामबंद हैं. उनकी ये कोशिश लगातार जारी है. लेकिन, कामयाबी नहीं मिल रही है. ऊर्जा मंत्री से भी शिकायत कर प्रावधान के अनुसार, चेयरमैन और एमडी की तैनाती की मांग हो रही है. लेकिन संगठन की शिकायत, मांग और पुरजोर विरोध का कोई भी असर होता नजर नहीं आ रहा है. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन (Power Corporation Chairman) छुट्टी पर चल रहे हैं. संगठन की इस मांग पर अब तक कोई सुनवाई न होने से पदाधिकारी चिंतित होने लगे हैं. अब फिर से आंदोलन की धमकी दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने भ्रष्ट बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. चेयरमैन ने तमाम अधिकारियों को निलंबित और सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की है. इतना ही नहीं नौकरी के दौरान घोटाला करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों से रिकवरी के भी आदेश कर दिए. उनके इस तरह के एक्शन से बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. ताबड़तोड़ कार्रवाई होने से विभाग के संगठन भी सकते में आ गए. नतीजा ये हुआ कि संगठनों के पदाधिकारियों को चेयरमैन के खिलाफ ही लामबंद होकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ गया.
बीते 3 दिसंबर को प्रदेशभर में संगठनों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया. चेयरमैन और एमडी की विभागीय नियमावली के अनुसार, तैनाती की मांग को शामिल किया. चेयरमैन एम. देवराज की तरफ से की गई कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई गई. बाकायदा उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तमाम संगठनों के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिलकर चेयरमैन को हटाने की मांग भी कर डाली. हालांकि उस समय ऊर्जा मंत्री ने कुछ न कुछ सही निर्णय लेने का भरोसा देकर आंदोलन समाप्त करा दिया, लेकिन अभी तक चेयरमैन पर कोई एक्शन न लिए जाने से संगठन के पदाधिकारी परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि अगर ऊर्जा मंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया तो प्रबंधन कहीं संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों पर ही कड़ी कार्रवाई न कर डालें. कुल मिलाकर संगठन का विरोध अभी तक कामयाब होता नहीं दिख रहा है. चेयरमैन और एमडी अपने पद पर बरकरार हैं.