लखनऊ:राजधानी में मानकों को नजरअंदाज कर संचालित हो रहे अस्पतालों को लेकर प्रशासन सख्त है. इसी क्रम में 11 और अस्पतालों में चिकित्सकीय कार्य बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कुल 19 अस्पतालों को सील करने के लिए विधिक परामर्श मांगा गया है.
राजधानी में करीब 1200 निजी अस्पताल संचालित हैं. यहां गत माह अवैध अस्पतालों के खिलाफ छापामारी की गई थी. इसमें 30 अस्पतालों का संचालन मानकों के अनुसार नहीं मिला था.लिहाजा, 5 अस्पतालों को तत्काल बंद कर दिया गया था. वहीं कुल 19 अस्पतालों को सील करने के लिए विधिक सलाह सीएमओ कार्यालय ने मांगी है. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर अस्पताल सील किए जाएंगे. वहीं शेष अस्पतालों ने नोटिस का जवाब साक्ष्य समेत दिया है. इन अस्पतालों का सीएमओ की टीम दोबारा निरीक्षण करेगी.
ये अस्पताल होंगे बंद
सम्राट हॉस्पिटल, बेस्ट केयर, वेलकम, गैलेक्सी, शालिनी, प्रभाकर, उजाला, सिमना, इकाना, मेडिविन, सनफोर्ड, साधना, उन्नति, उजाला, काकोरी हॉस्पिटल समेत 19 अस्पताल बंद किए जाने की तैयारी है.
11 निजी अस्पतालों में चिकित्सकीय कार्य बंद करने के आदेश, 19 होंगे सील - लखनऊ समाचारट
यूपी की राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने 11 निजी अस्पतालों में चिकित्सकीय कार्य बंद करने का आदेश दिया है. इन अस्पतालों के खिलाफ यह कार्रवाई मानकों के बिना अस्पताल संचालन करने के आरोप में की गई है.
एसएमएस के जरिए भी मिलेगा ओपोडी का नंबर
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन अब आसान हो गया है. इसके लिए अब एसएमएस सुविधा शुरू की गई है. 8887019134 पर मरीजों को अप्वाइंटमेंट लिखकर अपना नाम और जिस डाक्टर को दिखाना है, उस विभाग के नाम के साथ संदेश भेजना होगा. इसके बाद मरीज को उपलब्ध तारीख में ओपीडी में दिखाने के लिए पंजीकरण कर दिया जाएगा. इसके बाद काउंटर पर अप्वाइंटमेंट का संदेश दिखाने पर ही पर्चा बन जाएगा. इसके अलावा 0522-2258880 पर फोन करके भी अपना अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. इतना ही नहीं www.ors.gov.in पर लॉगिन करके संबंधित विभाग के डाक्टर को दिखवा सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप