लखनऊ:उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यहां पर तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने इन आठों जिलों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया है. मुख्य अभियंता लखनऊ की तरफ से जारी पत्र सभी अधिशासी अभियंताओं को भेज दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि इन जिलों में विद्युत आपूर्ति हर पल बहाल रहे, जिससे तैयारियों में कोई समस्या न आए.
लखनऊ: उपचुनाव वाले जिले में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का आदेश - 24 घंटे विद्युत आपूर्ति
उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यहां पर तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने इन आठों जिलों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया है.
चीफ इंजीनियर (पीएसओ) की तरफ से प्रदेश के इन जनपदों के अधिशासी अभियंताओं, कंट्रोल मोदीपुरम, मुरादाबाद, पनकी और सारनाथ को विशेष तौर पर विद्युत आपूर्ति के लिए आदेशित किया गया है. बता दें कि इन सभी सीटों पर अगले महीने विधानसभा के उपचुनाव संपन्न होने की उम्मीद है. इसके लिए जल्द ही निर्वाचन आयोग की तरफ से तिथियां घोषित की जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही राजनीतिक दल इन सीटों पर प्रचार-प्रसार करने में भी लग गए हैं. वहीं चुनाव से संबंधित कार्यालयों में बहुत सारे काम संपन्न होने हैं. इसलिए विद्युत आपूर्ति 24 घंटे बहाल करने के आदेश निर्गत किए गए हैं.
हालांकि सरकार का दावा है कि पहले से ही तहसील स्तर पर 18 घंटे और मुख्यालयों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. वहीं अब चुनाव वाले क्षेत्रों में भी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी. जिससे बिजली के कारण यहां पर किसी तरह की कोई समस्या पैदा न हो और सभी काम समय से संपन्न हो सकें.