लखनऊः एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ व पुलिस बल पर हमला करने आदि के एक मामले में गवाहों को तलब करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 4 दिसम्बर को गवाही के लिए तत्कालीन एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव, एसपी पूर्वी राजीव मल्होत्रा, सीओ ट्रैफिक अवनीश मिश्रा व एसएचओ आलमबाग विकास पांडेय को तलब करने का आदेश दिया है.
इस मामले में रीता बहुगुणा जोशी व राजबब्बर समेत 15 अभियुक्त हैं. इन सबके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 332, 333, 336, 337, 338, 341, 343, 352 व 307 के साथ ही क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत आरोप तय हुआ है. जबकि तीन अभियुक्त तारिक अली, पप्पू खान व राज कुमार लोधी को फरार घोषित करते हुए, इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के साथ ही फरारी की उद्घोषणा की नोटिस भी जारी करने का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त, 2015 को इस मामले की एफआईआर एसआई प्यारेलाल प्रजापति ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. उस दिन कांग्रेस पार्टी का लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना-प्रदर्शन था. करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ अचानक यह सभी अभियुक्तगण धरना स्थल से विधान सभा का घेराव करने निकल पड़े. आरोप है कि समझाने व रोकने पर संकल्प वाटिका के पास पथराव करने लगे.