लखनऊ : अलाया अपार्टमेंट वजीर हसन रोड के खुद ब खुद कमजोर गुणवत्ता की वजह से ध्वस्त हो जाने के बाद इसी बिल्डर की पांच बिल्डिंग को एलडीए ध्वस्त करेगा. इसी बड़ी कार्रवाई की वजह इनमें रहने वाले करीब डेढ़ सौ परिवारों पर आशियाना छीने जाने का खतरा मंडरा रहा है. लोग परेशान हैं.
वजीर हसन रोड में पिछले महीने अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिर गई थी. घटना में तीन लोगों की मौत भी हो गई थी. जिसके बिल्डर याजदान इंफ्रोकॉन कंपनी के पांच अलाया अपार्टमेंट की खोज की गई है. एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी अवैध हैं. जिस पर एलडीए का बुलडोजर चलेगा. अवैध रूप से किए गए इन निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई प्राधिकरण करने जा रहा है. यही नहीं जिम्मेदार अफसरों एवं अभियंताओं पर भी एक्शन लिया जाएगा. याजदान इंफ्रोकॉन का हजरतगंज के प्राग नारायण रोड पर एक, डालीबाग में दो और महानगर की पेपर मिल कॉलोनी में मेट्रो सिटी के पीछे दो अपार्टमेंट बनाए हैं. डालीबाग स्थित अलाया होम्स के दो टावर हैं. इनमें से एक में 20 फ्लैट एवं एक पेंटहाउस है, दूसरे टावर में 20 फ्लैट हैं. प्राग नारायण रोड व महानगर के दोनों अपार्टमेंट में 20-20 फ्लैट हैं.