लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे को देखते हुए राज्य परिवहन निगम ने आदेश जारी किए हैं, जिसके अन्तर्गत रोडवेज की सभी बसों को जल्द ही स्पीड लिमिट डिवाइस से लैस किया जाएगा. इसके अलावा सभी बसों की स्पीड लिमिट डिवाइस की चेकिंग की जाएगी. इस दौरान अगर स्पीड लिमिट डिवाइस में खराबी पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- परिवहन निगम के सीजीएम ने आदेश दिए हैं.
- सभी बसों की स्पीड लिमिट डिवाइस की चेकिंग की जाएगी.
- सभी बसों को जल्द से जल्द स्पीड लिमिट डिवाइस से लैस किया जाएगा.
- स्पीड लिमिट डिवाइस में अगर खराबी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.