लखनऊःतौकते तूफान अरब सागर से होता हुआ मुंबई में तबाही मचाने के बाद गुजरात की ओर बढ़ गया है. इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को राजधानी समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश भी होती रही. तौकते तूफान को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश, आंधी व ओले गिरने की संभावना है. तौकते तूफान का असर उत्तर प्रदेश में 21 तारीख तक रहेगा, इस दौरान प्रदेश के कई जिले में बारिश होगी.
उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा तौकते तूफान
मुंबई और गुजरात में कहर जाने के बाद तौकते तूफान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. 19 तारीख को उत्तर प्रदेश के महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी और प्रयागराज जिले में भारी बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं, 20 व 21 तारीख को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर अयोध्या और में भारी बारिश के साथ-साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की कमी
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश और तूफान को लेकर दी सलाह
मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से कच्चे व जर्जर मकान को छोड़कर पक्के मकान में शरण लेने की सलाह दी है. वहीं, इस दौरान यदि संभव हो तो यात्रा से बचें और घर पर ही रुके. पक्के मकान में ही शरण ले पेड़ के नीचे न रुके. इस दौरान दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. ट्रैफिक में भी बाधा आ सकती है. निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.