उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानपरिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, हंगामे के आसार - राज्यपाल से प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

यूपी में बजट सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में विपक्ष सभापति को हटाए जाने को लेकर जोरदार हंगामा करने की तैयारी में है. साथ ही सभापति के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव भी लाएगा.

विधानपरिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.
विधानपरिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.

By

Published : Feb 19, 2021, 11:42 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में आज दूसरे दिन विधान परिषद में जोरदार हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह को हटाए जाने को लेकर विपक्षी सदस्य एकजुट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं.

विपक्ष को भरोसे में लिए बिना कराई गई प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति
विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर को हटाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य एकजुट होकर नियम 143 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि विपक्ष को बिना भरोसे में लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्यपाल से कराई गई है.

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का बहुमत है. ऐसी स्थिति में विधान परिषद सभापति के पद पर चुनाव कराए जाने के बजाय राज्यपाल से प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कराया गया है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details