उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा गेट पर विपक्ष ने दिया धरना

यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके विरोध में सपा विधायक ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं.

etv bharat
विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष का हंगामा.

By

Published : Feb 13, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 1:19 PM IST

लखनऊ:आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इसके विरोध में सपा विधायक ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया.

विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष का हंगामा.

वहीं कांग्रेस विधायकों ने भी विधानभवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इस दौरान उनके हाथों में गन्ना, आलू, प्याज और भी अनाज था. विधायकों ने बताया कि वे सरकार को दिखाना चाहते हैं कि सरकार से प्रदेश के गन्ना, आलू किसान खासा परेशान है. विधायकों का कहना है कि महंगाई की मार से जनता खासी परेशान है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

सदन चलने से पहले प्रदेश की समस्याओं को लेकर हम यहां धरने पर बैठे हैं. सदन के भीतर सरकार अहंकार के चलते सुनवाई नहीं करती और विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देती. बीजेपी ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था, वह पूरा नहीं कर सकी है.
दीपक सिंह, कांग्रेस नेता

आज हर मुद्दे पर भाजपा की सरकार विफल हो चुकी है. किसान परेशान हैं, साथ ही गन्ना किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है. अनाज का सही दाम किसानोंं को नहीं मिल रहा है. साथ ही गैस के दाम भी बढ़ गए हैं.
आराधना मिश्रा, कांग्रेस नेता

Last Updated : Feb 13, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details