उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध, ग्रामीण और बिजली कर्मचारी आमने-सामने - लखनऊ के गांव दोना में काटी बिजली

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में स्थित गांव दोना में प्रीपेड मीटर लगाने पर विवाद हो गया. ग्रामीण और बिजली कर्मचारियों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई. ग्रामीण लंबे समय से प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे हैं.

लखनऊ जिले में स्थित गांव दोना
लखनऊ जिले में स्थित गांव दोना

By

Published : Feb 3, 2021, 7:37 AM IST

लखनऊःजिले के काकोरी क्षेत्र के ग्राम दोना में बिजली विभाग के कर्मचारी प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीण और बिजली कर्मचारी आमने-सामने आ गए. इसके बाद गांव में लाइट चली गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों ने गांव की लाइट काट दी है. सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. काफी देर बाद दोबारा लाइट आ गई.

बिजली कर्मचारी और ग्रामीण आमने-सामने
राजधानी लखनऊ में कई बार बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. टकराव का ताजा मामला लखनऊ के ग्राम दोना का है. यहां पिछले कई दिनों से प्रीपेड मीटर लगाने का काम चल रहा था. कई बार ग्रामीण इसका विरोध कर चुके थे. मंगलवार को प्रीपेड मीटर लगाने के लिए गई बिजली कर्मचारियों की टीम और ग्रामीण प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में आमने-सामने आ गए. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बिजली कर्मचारी गांव से वापस चले गए.

प्रीपेड मीटर का विरोध करने पर काटी लाइट
ग्रामीण मुन्ना, राजन, तौहीद, राजू व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली कर्मचारियों द्वारा प्रीपेड मीटर का विरोध करने पर बिजली कर्मचारियों ने गांव की लाइट काट दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीण एक जगह इकट्ठे होकर विरोध करने लगे. विरोध की जानकारी के मिलते ही कई घंटों बाद बिजली विभाग द्वारा गांव की लाइट फिर से शुरू कर दी गई. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी लाइट काटने की बात से इनकार कर रहे हैं.

दोना गांव में प्रीपेड मीटर लगाने के काम जारी है. मंगलवार को विजलेंस की टीम प्रीपेड मीटर लगाने के लिए गांव गई हुई थी. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद विजलेंस की टीम वापस आ गई. लाइट काटने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. किन्ही कारणों से लाइट चली गई थी. इसको तुरंत बाद चालू कर दिया गया था.

- प्रमोद कुमार सिंह, एक्सईएन

For All Latest Updates

TAGGED:

lucknow news

ABOUT THE AUTHOR

...view details