उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने किया हंगामा

By

Published : Aug 23, 2020, 3:04 AM IST

यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. सपा और कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

लखनऊ: विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद दो पूर्व विधायकों के निधन की सूचना पर सदन में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया. इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यपाल के संदेश को पढ़ा हुआ माना गया.

सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वर्तमान सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. सरकार के प्रति जनता की धारणा और आंकड़े हमारे पक्ष में हैं. लूट, डकैती समेत अन्य अपराधों में हमारी सरकार में भारी गिरावट देखने को मिली है. विपक्ष के पास शोर मचाने के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि आतंकवादियों को समर्थन किसने किया. विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहा है. इसी बीच सरकार विधेयक पटल पर रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details