लखनऊ: विधानसभा में सोमवार को लोकतंत्र की अनुपम छटा देखने को मिली. लोकतंत्र की खूबसूरती ऐसे बहुत कम ही देखने को मिलती है. हुआ यूं कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर खासकर नेता सदन पर कई चुभते हुए सवाल किए और सरकार को कटघरे में खड़ा किया. सरकार को दिशाहीन बताया.
यहां तक कि उन्होंने नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यक्तिगत भी चुटकी ली. उनके भाषणों पर सवाल खड़ा किए. दूसरी तरफ नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कराते रहे. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि जब नेता सदन की कुर्सी पर आयुष्मान भव जैसा आशीर्वाद देने वाला व्यक्ति बैठा हो तो वह यह कहे कि सबक सिखा दूंगा, गोली से उड़वा दूंगा, शोभा नहीं देता है.
'यूपी में आ गया है कंस राज'
राम गोविंद चौधरी ने सदन के भीतर बोलते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग नौकरी मांगते हैं. योगी जी की सरकार में लाठी मिलती है. क्या यही राम राज्य है. उन्होंने कहा कि रामराज का दावा किया जा रहा है, लेकिन सच तो यह है कि अब रामराज्य नहीं है. कृष्णराज भी नहीं है. कंस का राज आ गया है.'