लखनऊःयोगी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. इस मौके पर कांग्रेस ने 'चार साल चौपट हुआ हाल' पुस्तिका जारी की. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार के चार साल की विफलताओं का लेखा-जोखा इस पुस्तिका में दर्ज है. जिस सरकार में किसानों की आय दोगुनी की बात की गई हो, जिस सरकार में किसानों की आय बढ़ाने की बात की गई हो, गन्ने का 14 दिन में भुगतान करने की बात की गई हो, बंद चीनी मिलों को चलाने की बात की गई हो, कर्ज माफी की बात की गई हो. उस सरकार का चार साल में यह आलम है कि अगर एनसीआरबी का डाटा देखेंगे तो प्रतिदिन देश में 28 किसान और खेतिहर मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं. अब तक प्रदेश में 2019 के रिकॉर्ड 5464 किसान और खेतिहर मजदूर आत्महत्या कर चुके हैं. बुंदेलखंड इसमें पहले नंबर पर है. हर किसान की आमदनी में 17% की भारी कमी आई है.
बीजेपी के चार साल, विपक्ष का पलटवार - पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा
![बीजेपी के चार साल, विपक्ष का पलटवार अभिषेक मिश्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11073547-47-11073547-1616150154464.jpg)
17:04 March 19
चार साल बेमिसाल नहीं चार साल में चौपट हुआ प्रदेश का हाल: कांग्रेस
16:42 March 19
योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मायावती ने दी नसीहत
लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर उपलब्धियों के बखान पर गरीब जनता को लाभ देने की नसीहत दी है. मायावती ने ट्वीट करके कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर काफी शाहखर्ची करके बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से जो उपलब्धियां सरकार द्वारा आज गिनाई गई हैं, उनमें सच्चाई बहुत कम है अर्थात इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता.
16:42 March 19
भाजपा सरकार ने चार वर्ष सिर्फ भाषणबाजी की: अनुराग भदौरिया
लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार ने चार वर्षों में झूठ के सहारे काम किया है. इन चार वर्षों में सिर्फ भाषणबाजी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री घूम-घूमकर दूसरे राज्यों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
16:28 March 19
सपा कार्यकर्ताओं ने की पुतला फूंकने की कोशिश, लगाये विवादित पोस्टर
प्रयागराज:प्रदेश में योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर विरोध-प्रदर्शन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की जमकर भर्त्सना की. वहीं सुभाष चौराहे पर सरकार के मुखिया का पुतला फूंकने की भी कोशिश की. इस दौरान पहले से मौजूद कई थाने की पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोकझोंक के बाद पुतला छीन लिया गया. कुछ कार्यकर्ता भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन कार्यकर्ताओं ने विवादित पोस्टर भी लगाए हैं.
15:31 March 19
चार वर्ष का शोक मना रही प्रदेश की जनता: अभिषेक मिश्रा
लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपने चार वर्ष के कार्यकाल का जश्न मना रही है. इस माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता के बीच में लाया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है.
सपा ने भाजपा पर साधा निशाना
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि प्रदेश सरकार चार वर्ष का शोक मना रही है. प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद वायदा किया था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी पर चार साल बीत जाने के बाद आज तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई हैं. जिस तरह से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को चैलेंज भी किया है. पूर्व मंत्री का कहना है कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी पर आज आलू की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा है. डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है.