उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर एनकाउंटर को लेकर विपक्ष हमलावर, पार्टी कर रही सरकार का बचाव - कांग्रेस पार्टी ने की दो करोड़ के मुआवजे की मांग

कानपुर में हुई घटना पर तमाम राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार का बचाव करने में जुटी हुई है.

सरकार पर विपक्ष हमलावर.
सरकार पर विपक्ष हमलावर.

By

Published : Jul 3, 2020, 7:59 PM IST

लखनऊ:प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अपराध को रोकने के लिए सख्त रुख अपनाए हुए हैं. उनके निर्देश पर यूपी पुलिस लगातार अपराधियों को ठोंको नीति पर काम कर रही है. गाहे-बगाहे कई बड़े मंचों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि प्रदेश में अपपराधी नहीं बचे हैं. अपराधी या तो जेलों में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. कानपुर की घटना सीएम के बयानों और प्रदेश की पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही है. विपक्ष लगातार सरकार को निशाना बना रहा है. 'ईटीवी भारत' ने विभिन्न राजनीतिक दलों से सरकार की 'अपराधियों को ठोको नीति' और पुलिस की बिना तैयारी अपराधियों के यहां दबिश देने जाने पर पर राय ली. इस पर पार्टी नेताओं ने सरकार की ठोको नीति के साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार का बचाव करने में जुटी हुई है.

सरकार पर विपक्ष हमलावर.
कानपुर की घटना है योगी सरकार का सच
सरकार की इस नीति और पुलिसिया कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री सुनील सिंह साजन ने कहा कि कानपुर की घटना ने योगी सरकार का सच सामने रख दिया है. एक तरफ तो योगी कहते हैं कि अपराधी को ठोक दो, अपराधी उत्तर प्रदेश में नहीं बचे हैं, प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं. कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का एनकाउंटर होगा, लेकिन उसी प्रदेश में अपराधियों द्वारा पुलिस का इनकाउंटर हो रहा है. यही है उत्तर प्रदेश का असली सच. जब पुलिस अपराधी के यहां दबिश देने जाती है तो पुलिस के बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि तैयारी के साथ भेजना चाहिए था. जांच का विषय यह भी है कि बड़े अधिकारियों ने कैसे निर्देश दे दिया. बिना सत्ता संरक्षण के इतना बेखौफ कोई अपराधी नहीं हो सकता है. अपराधियों ने पुलिस को मारा और उसके बाद उनके हथियार लूटे. यही उत्तर प्रदेश का सच है, यही योगी का जंगलराज है.
आप के साथ अन्य पार्टियों ने कसा तंज.
सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण
वहीं इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहते हैं कि प्रदेश में जंगलराज है. मुख्यमंत्री बार-बार यह दावा करते हैं कि या तो अपराधी जेल में हैं या तो उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं. फिर यह कौन लोग हैं जो इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं? 8 जवान शहीद हुए, कई जवान घायल हैं. चार लोगों की निर्मम हत्या अभी इलाहाबाद में हुई, दो पिता और पुत्र की हत्या गाजियाबाद में होती है. उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है, अपराधी बेखौफ होकर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पूरी तरह कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की फेल हो चुकी है. सरकार पूरी तरह अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है. अपराधियों का बोलबाला है. लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार इस प्रदेश की पहचान हो चुके हैं.

शहीदों के परिजनों को दो-दो करोड़ रुपये मुआवजा दे सरकार
कांग्रेस पार्टी की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का कहना है कि कानपुर की घटना बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. आज पूरे उत्तर प्रदेश में भय व्याप्त है. कांग्रेस पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार को चेताती रही है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है, अपराधी निरंकुश हैं. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण कानपुर की घटना है. कांग्रेस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करती है कि कर्तव्य परायणता के प्रति उन्होंने अपनी जान गवाईं हैं. इनके परिवारों को असाधारण पेंशन मिलनी चाहिए. सरकार शहीदों के परिजनों को दो-दो करोड़ रुपये की धनराशि के साथ घर के सदस्य को सरकारी नौकरी दे. जो जवान घायल हैं, सरकार को उनका सर्वोत्तम इलाज कराना चाहिए. कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं विश्वास दिलाती हूं कि पुलिस के उन परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है जिन्होंने अपनी जान गवाई है.


'प्रदेश में कानून बच गया है, लेकिन व्यवस्था हो गई भंग'
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी कहते हैं कि हो सकता है पुलिस तैयारी से गई हो, लेकिन धरातल पर यह मालूम दे रहा है कि पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हो गया और अपराधी का खुफिया तंत्र पास हो गया. जिसने अपराधियों को पुलिस के आने की सूचना दे दी और अपराधियों ने अपनी तैयारी कर ली. दूसरा पक्ष यह है कि सिर्फ ठोको नीति से ही काम नहीं चलने वाला. जब सारे अपराधी या तो जेल में है या ठोक दिए गए हैं तो यह निरंतर जघन्य अपराधी कहां से पैदा होते चले जा रहे हैं. अपराधी भगवा की आड़ में अपराध कर रहे हैं और भगवा तंत्र की क्षमा याचना से बचे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध कम नहीं हो रहे हैं. कानून व्यवस्था के बारे में कहा जा सकता है कि कानून बच गया है व्यवस्था भंग हो गई है.

'आप यूपी प्रभारी ने सीएम योगी को याद दिलाए दो नारे'
कानपुर की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है . उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगीजी के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है. आप के यूपी प्रभारी ने सीएम योगी को उनके दो नारे याद दिलाते हुए कहा कि जब आप सत्ता पर काबिज हुए थे, तब आपने कहा था कि न गुंडाराज और न ही भ्रष्टाचार रहेगा, लेकिन 3.5 साल में दोनों ही चरम सीमा पर हैं. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस हृदयविदारक घटना की निंदा करती है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बोले, बहुत जल्दी पकड़े जाएंगे अपराधी
कानपुर में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि कानपुर की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, यह बहुत गंभीर घटना है जिसमें पुलिस के एक डिप्टी एसपी, एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही समेत आठ पुलिसकर्मी शहादत को प्राप्त हुए. मैं इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर डीजीपी और आला अधिकारियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए हैं. जैसा उनका संकल्प है कि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है, जबसे वह सत्ता में आए हैं तब से उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है. अनेकों दुर्दांत अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं, अनेकों घायल होकर जेल में सड़ रहे हैं. विकास दुबे नाम के अपराधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने गई थी अपराधियों ने दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है, पुलिस के आला अफसर कैंप कर रहे हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वहां पर मौजूद हैं बहुत जल्दी अपराधी पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details