लखनऊः कानपुर देहात में स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई मामले में अब विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. सपा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को बेहरमी से पीटा गया. यह पुलिस के अमानवीय चेहरे को दिखाता है. यूपी में तानाशाही हावी है. वहीं कांग्रेस ने भी हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार की अब चला चली की बेला है. इसके बावजूद लोकतंत्र को दबाने का कोई प्रयास सरकार नहीं छोड़ रही.
पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी की पिटाई मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस का चेहरा अमानवीय हो गया है. लगातार देखने को मिल रहा है कि यह यूपी पुलिस की तानाशाही ही तो है.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मनीष गुप्ता को पीटकर मार दिया गया, विवेक तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई. कानपुर में थानेदार एक व्यक्ति को पीटता जा रहा है. उसकी गोदी में बच्चा है. उसके सामने उसकी पिटाई की जा रही है. भदौरिया ने कहा कि क्या वह आतंकवादी है, पाकिस्तानी है, जिसे इस प्रकार बेरहमी से पीटा जा रहा है.