लखनऊः लखीमपुर खीरी में पत्रकारों ने जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से एसआईटी जांच के बाद बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलने का सवाल पूछा तो वह भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता कर डाली. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर निशाना साधा है. उन्होंने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इसे लेकर वीडियो जारी किया है. इसमें वह कह रहे हैं कि सरकार का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है. यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी एक पत्रकार ने नमक रोटी के सवाल को मिर्जापुर में दिखाया था, उसको इस सरकार ने जेल भेज दिया था.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विरोध जताया. मैं समझता हूं, पत्रकारों को एकजुट हो जाना चाहिए और जिस तरह की अमर्यादित भाषा, धमकाने और डराने का प्रयोग इस सरकार के गृह राज्य मंत्री ने किया है उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि यह सरकार किसान विरोधी है.
सरकार पूरे मामले और तथ्यों को दबाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के मुद्दे को सदन में उठाएगी. लोकतंत्र और संविधान के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी हर लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri Violence: बेटे पर हत्या का मुकदमा चलने के सवाल पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी...यह कह डाला
यह बोले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन. नगर विकास मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला
कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के इस्तीफे के मांग के सवाल पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि विरोधी दल सारे हताश और निराश हैं. उनको लग रहा है कि जनता का समर्थन उनके साथ नही हैं. वो मुद्दों को भटकाने के लिए और कभी कभी कुंठा में टिप्पणी करते हैं. जैसा एक दिन पहले अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए की.
बसपा ने भी किया विरोध
बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर कार्रवाई न होने से वह बेअंदाज हो गए हैं. मांग की कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनकी संलिप्तता की गहनता से जांच की जाए. उनको बर्खास्त कर जेल भेजा जाए. मंत्री ने पहले किसानों को धमकी दी थी, आज पत्रकार को दी है. यह समाज के लिए खतरा है. इन पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने यह कहा. सपा बोली, भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अजय मिश्र टेनी देश के गृह राज्य मंत्री के बजाय गुंडा कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं. आलम यह है कि वह पत्रकारों को भी धमकाते हैं. मोबाइल बंद करने की धमकी देते हैं. अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है. बीजेपी को अब उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. अब तो एसआईटी की रिपोर्ट भी आ गई है. बीजेपी का यही चरित्र है, यही आदत है. माफिया को संरक्षण देना भाजपा का काम है. भाजपा में दोहरे चरित्र वाले लोग हैं. 2022 के चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप