लखनऊ : देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT-2023) के लिए आवेदनों में हुई गलतियों में संशोधन करने का अंतिम मौका 28 सितंबर को समाप्त हो रहा है.
कैट 2023 का आयोजन कर रही इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ गुरुवार को आवेदन फार्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए ओपन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में कैट आवेदन फार्म में जिन अभ्यार्थियों ने अपनी जानकारी पढ़ते समय कोई गलती कर दी है तो वह गुरुवार तक उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को iimcat.ac.in पर जाकर कॉमन एडमिशन टेस्ट पंजीकरण फार्म में सुधार करना होगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में सिर्फ अपना नाम जन्मतिथि ईमेल और मोबाइल नंबर आदि में ही बदलाव कर सकते हैं. आईआईएम लखनऊ की ओर से कैट-2023 का आयोजन आगामी 26 नवंबर को किया जा रहा है.
कैट-2023 के लिए रिकॉर्ड आवेदन