लखनऊ:देशभर में 2020-21 वित्त बजट को लेकर के तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. दरअसल बीते कई दिनों से भारत सरकार अपनी वित्त नीतियों की वजह से विपक्ष के निशाने पर था. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार के बजट में लोगों को राहत मिलेगी और इस बजट से आने वाला भविष्य भी भारत का बेहतर होगा.
पूरे बजट की घोषणा हो जाने के बाद अर्थशास्त्रियों ने एक तरफ जहां इस पूरे बजट को संतुलित बताया. वहीं हर वर्ग के बारे में इस बजट को खास बताया.