लखनऊः फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाए जाने के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने मनोचिकित्सक डॉ. देवाशीष शुक्ला से बात की. फर्रुखाबाद की घटना ने आम जनमानस को इस बात पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि ऐसे सिरफिरे लोगों से दूरी बनाकर रखें और अपने बच्चों को इनके पास कभी भटकने न दें.
फर्रुखाबाद की घटना पर मनोचिकित्सक की राय.
सामाजिक गतिविधियों पर रखनी चाहिए नजर
मनोचिकित्सक ने बताया इस तरीके के लोगों की सोशल और अनसोशल हरकतों को बारीकी से देखना चाहिए और नोटिस करना चाहिए. उन्होंने कहा यह लोग समाज के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
ऐसे लोग समाज से रहते हैं दूर
डॉ. देवाशीष ने बताया की ऐसी हरकत करने वाले लोग समाज से कटे-कटे रहते हैं. ऐसे लोग समाज में लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं हैं. छोटी-छोटी बातों पर उत्तेजित हो जाते हैं. गुस्सा करते हैं और मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं.
यह भी जानें
मनोचिकित्सक डॉ. शुक्ला ने बताया कि ऐसे लोगों को मेंटल इलनेस और अन्य बीमारी होती है. ऐसे लोग पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं और छोटी-छोटी बातों पर गाली गलौज और दुर्व्यवहार करते हैं. समाज के लोगों को चाहिए कि इनसे दूरी बनाकर रखें.
यह भी पढ़ेंः-फर्रुखाबाद: मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, कई मकान कराए खाली
बचपन से मिलती है शिक्षा
उन्होंने बताया कि आज के समय में हर कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है. लिहाजा ऐसे लोगों को इलाज की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बचपन से ही शिक्षा दी जाती है कि लोगों से कैसे व्यवहार किया जाए. सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.