लखनऊ : रेलवे प्रशासन जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी के बीच लाइन (Changes in operation of trains) बिछाने के लिए 16 से 28 अक्टूबर तक नॉन इंटरलाकिंग करेगा. इसके चलते अयोध्या और सुल्तानपुर रूट की कई ट्रेनों को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते संचालित किया जाएगा.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 17 से 28 अक्टूबर तक वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर चलेगी. गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर को जौनपुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होकर आएगी. फरक्का एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को रेलवे प्रशासन विभिन्न तिथियों में 30 से 70 मिनट तक रोककर चलाएगा.'
प्रतापगढ़ होकर चलेंगी यह ट्रेनें |
19 से 26 अक्टूबर तक 14854 मरुधर एक्सप्रेस |
16 से 26 अक्टूबर तक 19167 साबरमती एक्सप्रेस |
12328 उपासना एक्सप्रेस 18, 21 व 25 अक्टूबर को |
22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16, 19, 23 व 26 अक्टूबर को |
18 से 27 अक्टूबर तक 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस |
18 व 25 अक्टूबर को 14018 सदभावना एक्सप्रेस |
19 से 27 अक्टूबर तक 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस |
16 से 25 अक्टूबर तक 18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस |
19 अक्टूबर को 19305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस |
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर |
16 व 18 अक्टूबर को 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस |
16 व 23 अक्टूबर को 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस |
21 अक्टूबर को 19321 इंदाैर-पटना एक्सप्रेस |
18 व 25 अक्टूबर को 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस |
17 से 26 अक्टूबर तक 14007/15/17 सदभावना एक्सप्रेस |
सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ होकर 12238-बेगमपुरा एक्सप्रेस 16 से 19 और 27 अक्टूबर 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 16 से 27 अक्टूबर तक |