उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना जांच का फर्जी ब्योरा पोर्टल पर चढ़ाने के लिए पेथॉलाजी लैब के संचालन पर रोक - Additional Chief Medical Officer Dr. Milind Vardhan

यूपी की राजधानी लखनऊ में इन दिनों पैथॉलाजी लैब कोरोना की जांच मनमानी तरीके से कर रहे हैं. लैब्स सैंपल लेने के बाद मरीज के घर फर्जी जानकारी दे रहे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ जब लैब द्वारा किए गए जांच की रिपोर्ट में दो मरीज कोरोना संक्रमित निकले और पोर्टल पर दोनों मरीज के विदेश से लौटने की जानकारी दर्ज कराई गई थी.

पेथॉलाजी लैब के संचालन पर रोक.
पेथॉलाजी लैब के संचालन पर रोक.

By

Published : Mar 14, 2021, 10:25 AM IST

लखनऊ:राजधानी में इन दिनों निजी पैथॉलाजी लैब कोरोना की जांच में पूरी तरह से अपनी मनमानी कर रहे हैं. जांच के लिए सैम्पल लेने के बाद मरीज के घर और सम्पर्क सूत्र की जानकारी फर्जी चढ़ा रहे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ जब लैब द्वारा किए गए जांच की रिपोर्ट में दो मरीज कोरोना संक्रमित निकले और पोर्टल पर दोनों मरीज के विदेश से लौटने की जानकारी दर्ज कराई गई थी.

अलीगंज स्थित न्यू लखनऊ डायग्नोस्टिक सेंटर में कोरोना जांच के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. कोरोना जांच कराने वाले मरीजों का पता व फोन नंबर भी अलंतरानी डाल दिया जा रहा है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब डायग्नोस्टिक सेंटर में कराने वाले दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब पोर्टल पर इसकी जानकारी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा चढ़ाई गई तो पोर्टल पर मरीज के ब्योरे में उसके दुबई से लौट के आने की बात कही गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों द्वारा दोनों मरीजों का ब्योरा पैथॉलाजी लैब से मांगा गया तो लैब संचालक के पसीने छूटने लगे. दरअसल, मामला यह था की डायग्नोस्टिक सेंटर ने दोनों मरीजों का ब्योरा गलत डाला था. इसके साथ-साथ दोनों के मोबाइल नंबर व दोनों का पूरा पता पोर्टल पर डाला गया था. इसके बाद जब अधिकारियों ने लैब जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला पॉजिटिव आए दोनों मरीज लखनऊ निवासी थे. वह विदेश से नहीं लौटे थे.

पोर्टल पर गलत जानकारी मिलने पर हुई छानबीन
पैथॉलाजी लैब द्वारा मरीजों का गलत ब्योरा पोर्टल पर चढ़ाए जाने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लैब पर पहुंच कर फरवरी और मार्च माह के जांचों की सूची निकलवाई तो लैब द्वारा कई मरीज ऐसे मिले जिनका न तो पूरा पता पोर्टल पर उपलब्ध था और न ही उन मरीजों का मोबाइल नंबर सही था. लैब द्वारा की गई गलतियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पकड़ी गई तो लैब को तत्काल संचालन पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

भेजी गई नोटिस का जवाब मिलने पर ही संचालन के लिए मिलेगी अनुमति
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मिलिंद वर्धन ने बताया कि लैब को मरीजों का गलत ब्योरा पोर्टल पर चढ़ाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही संचालन पर भी रोक लगा दी गई है. लैब से इस मामले का स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही लैब को संचालन की अनुमति दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं-एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details