लखनऊ:रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission) द्वारा पीईटी परीक्षा 2022 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 16 अक्टूबर को परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इन ट्रेनों से मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 04220:लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान करेगी. रात 23:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बाराबंकी जं, दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या जं, अकबरपुर, शाहगंज जं और जौनपुर जं पर रहेगा.
गाड़ी संख्या 05108:लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी. रात 21:30 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, भदोई और सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा.
गाड़ी संख्या 04202: रायबरेली से वाराणसी जं. परीक्षा विशेष ट्रेन, यह ट्रेन रायबरेली से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन समय रात एक बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी. इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, सुरियावां, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा.