लखनऊ: राजधानी के 135 साल पुराने सेन्टीनियल इंटर कॉलेज की ही तरह सरकारी सहायता प्राप्त लालबाग गर्ल्स कॉलेज पर भी कब्जा कर लिया गया है. जैसे सेन्टीनियल इंटर कॉलेज के भवन में मैथेडिस्ट चर्च के नाम से प्राइवेट स्कूल खोल लिया गया था, वैसे ही अब लालबाग में लालबाग इसाबेला थोबर्न स्कूल खोला गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल में हजारों रुपये की फीस जमा कराई जा रही है और को-एजुकेशन के नाम पर बच्चे जुटाए जा रहे हैं. उसी प्रांगण में लालबाग गर्ल्स कॉलेज भी चलता है, जोकि एडेड स्कूल है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस स्कूल में भी उन्हीं लोगों का हाथ है, जिन्होंने सेन्टीनियल में कब्जा किया था.
बता दें कि सेन्टीनियल इंटर कॉलेज, लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज यह सभी शहर की सबसे पुरानी संस्थाएं हैं. इनका संचालन मैथेडिस्ट चर्च के अधीन किया जाता है. लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल अणिमा रिसाल सिंह ने इन शैक्षिक संस्थाओं पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए. जिलाधिकारी की जांच में पुष्टि हुई कि पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी चिट फंड्स लखनऊ मंडल की मदद से अणिमा रिसाल सिंह ने इन संस्थाओं पर कब्जा करने का षड़यंत्र रचा. इन्हीं आरोपों के चलते सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सभी सुविधाओं को रोक दिया गया.