लखनऊ:एक तरफ जहां कोरोना काल में लोगों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पीजीआई के डॉक्टर ज्ञान चंद्र ने इंडोस्कोपिक पैरा थायरॉक्स टोमी सर्जरी करके इतिहास रच दिया है.
एसजीपीजीआई लखनऊ के इतिहास में पहली बार पैरा थायराइड ग्रंथि का दूरबीन विधि से सफल सर्जरी की गई है, जहां एक तरफ लोगों को कोरोना के समय में इलाज नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पीजीआई के डॉक्टर सफल सर्जरी कर रहे हैं. दरसअल, कश्मीर की रहने वाली यास्मीन को पैरा थायराइड ग्रंथि ट्यूमर था. इसके इलाज के लिए वह देश भर के कई अस्पतालों में भटकती रही, लेकिन इस दौरान कहीं उसका इलाज नहीं हो सका.