उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Train Schedule : रेलवे 27 जनवरी को चलाएगा मऊ अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने मऊ-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन के संचालन (Train Schedule) का फैसला लिया है. उर्स पर होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रेन का संचालन मऊ से 27 जनवरी को किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 1:09 PM IST

लखनऊ :अजमेर में लगने वाले उर्स के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है. उर्स यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर-05105/05106 मऊ-अजमेर-मऊ उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन मऊ से 27 जनवरी को तथा अजमेर से 30 जनवरी को एक फेरे के लिए किया जाएगा. यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि "05105 मऊ-अजमेर उर्स स्पेशल 27 जनवरी को मऊ से रात्रि 8:30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, दूसरे दिन बाराबंकी होते हुए तड़के 5:43 बजे बादशाहनगर, 6:20 बजे ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई तथा जयपुर से छूटकर अजमेर रात्रि 11:00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05106 अजमेर-मऊ उर्स स्पेशल 30 जनवरी को अजमेर से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 1:30 बजे, बादशाहनगर 1:55 बजे होते हुए मऊ पूर्वान्ह 11:20 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के 2, जनरल क्लास के 4, स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 3 तथा सेकेंड एसी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे."

कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच :माघ मेले के अंतर्गत विशेष स्नान दिवस 21 जनवरी को मौनी अमावस्या को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ट्रेन नम्बर-14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस तथा 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ट्रेनों में 21 जनवरी को जनरल क्लास के 3 कोच, 04381 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट स्पेशल और 04382 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेनों में 21 जनवरी को जनरल क्लास के 2 कोच और 14210 लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 21 जनवरी को तथा 14209 प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस में 22 जनवरी को जनरल क्लास के दो कोच लगाएं जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Death Of Pac Jawan : सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की गोली लगने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details