उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'ऑटो के किराए में करना है मर्सिडीज का अहसास तो करें इलेक्ट्रिक बस से सफर'

राजधानी लखनऊ में दीपावली से पहले इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है. लखनऊ कमिश्नर ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवना किया और खुद भी अधिकारियों के साथ सफर किया.

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू.
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू.

By

Published : Nov 2, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 10:23 PM IST

लखनऊः दीपावली से ठीक पहले शहरवासियों को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने बड़ी सौगात दी है. शहर के विभिन्न रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया. दुबग्गा बस डिपो से लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ दुबग्गा से लेकर बिराजखण्ड तक सफर किया. कमिश्नर ने कहा कि अगर यात्रियों को ऑटो के बराबर किराए में मर्सिडीज का लुत्फ लेना हो तो इलेक्ट्रिक बसों का सफर कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक बस का न्यूनतम किराया महज पांच रुपये है.

लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दी थी. इसके बाद ट्रायल के तौर पर इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने शहर के विभिन्न रूटों पर संचालित कीं. अब सफल ट्रायल के बाद मंगलवार से शहरवासियों की सुविधा के लिए मॉडर्न इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया. दुबग्गा डिपो से लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार ने इलेक्ट्रिक बसों के ऑपरेशन की शुरुआत की.

ETV BHARAT से बातचीत करते हुए लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने कहा कि इस बस में सफर करना काफी अच्छा रहा. शहरवासियों के लिए यह काफी सुविधाजनक परिवहन साधन उपलब्ध हो गया है. शहरवासियों से अपील है कि इलेक्ट्रिक बसों से सफर करें, जिससे पर्यावरण को भी संरक्षित रखा जा सके. कमिश्नर ने कहा, एक बस करीब 20 कारों को सड़क पर आने से रोक सकती है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस का किराया काफी कम है. कमिश्नर रंजन कुमार ने कहा कि ऑटो का किराया देकर अगर मर्सिडीज का एहसास करना है तो इकेक्ट्रिक बस इसके लिए सबसे बेहतर साधन है.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में पहले दिन 20 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की है. लखनऊ में कुल 100 सिटी बसों का संचालन होना है. इनमें से 60 बसें सिटी बस बेड़े से जुड़ गई हैं. मंगलवार को तीन रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया गया है. दुबग्गा बस स्टेशन से बालागंज रूट बालागंज, दुबग्गा, भिठौली, इंजीनियरिंग कॉलेज, विराजखंड, बालागंज घंटाघर, चौक, कैसरबाग, मेडिकल कॉलेज, बालागंज, दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, एमसी सक्सेना मोड़, माल, बरगादिया के लिए बसें रवाना हुईं.

इसे भी पढ़ें-पिछड़ों के सम्मेलनों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा, वैश्य मांगेंगे 61 सीटों पर टिकट


गौरतलब है कि एक बार चार्जिंग में ये इलेक्ट्रिक बस करीब 200 किलोमीटर तक चलेगी. 45 मिनट में ये बस चार्ज हो जाएगी. बसों की चार्जिंग के लिए दुबग्गा डिपो के अलावा राजाजीपुरम, पी फोर, राम राम बैंक और विराजखण्ड में चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

Last Updated : Nov 2, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details