लखनऊ: दीपावली और छठ पर कल से स्पेशल ट्रेनें (Diwali and Chhath Special Trains ) चलेंगी. इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दीपावली पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने पहले से ही सारी व्यवस्थाएं कर ली हैं.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि आठ, 11, 15 व 18 नवंबर को 04490 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल दिल्ली से शाम 07:35 बजे चलेगी. यह ट्रेन रात 03:40 बजे लखनऊ आएगी और दस मिनट ठहरने के बाद अगले दिन शाम 04:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल नौ, 12, 16 व 19 नवंबर को दरभंगा से शाम छह बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 07:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 04:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर जं., नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर ठहरेगी.
उन्होंने बताया कि 04006 दिल्ली जं.-जयनगर स्पेशल नौ, 12 व 15 नवंबर को दिल्ली जंक्शन से रात 11.05 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 08:20 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04005 जयनगर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 11, 14 व 17 नवंबर को जयनगर से रात 01:30 बजे चलेगी. अगले दिन शाम पांच बजे लखनऊ होते हुए दिल्ली स्टेशन पर रात एक बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ ,गोंडा, बस्ती गोरखपुर जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेनों की जानकारी या किसी सहायता के लिए 139 नंबर डायल करें, साथ ही वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी इंक्वायरी कर सकते हैं.