उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर खुले हुए चैंबर दे रहे हैं हादसों को दावत - राजधनी लखनऊ

राजधनी लखनऊ के सीतापुर रोड पर खुले हुए चैम्बरों से आमजनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खुले हुए चैम्बर से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इन समस्याओं को लेकर शिकायत भी की है मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

खुले हुए चैंबर दे रहे हैं हादसों को दावत
खुले हुए चैंबर दे रहे हैं हादसों को दावत

By

Published : Mar 3, 2021, 9:54 AM IST

लखनऊ: राजधनी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित हाईवे किनारे खुले हुए चैम्बर हादसों को दावत दे रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि कई बार इन समस्याओं को लेकर शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है. वहीं पार्षद का कहना है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधन कर दिया जाएगा.


ईटीवी से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय निवासी अंकुर ने बताया कि हाइवे से नीचे न्याय विहार की ओर जाने वाली सड़क पर चेंबर खुले होने के चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार चेंबर खुले होने के चलते लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. इन समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की जा चुकी है हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई है.


वहीं छात्र राकेश ने बताया कि हाईवे से नीचे सड़क किनारे जितने भी चौराहे हैं ज्यादातर सभी मैनहोल के चेंबर खुले हुए हैं. भारी वाहन गुजरने के चलते सभी चेंबर के ढक्कन पूरी तरीके से टूट चुके हैं. जिसको निर्माण का कार्य अभी तक नहीं हुआ है जिसके चलते आए दिन घटनाएं हुआ करती हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर फोन पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद राम सिंह राजपूत ने बताया कि टूटे हुए चेंबर के ढक्कन की ढलाई का कार्य शुरू हो चुका है जल्दी ही क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा जितने भी चेंबर के ढक्कन टूटे हुए हैं उनको बंद करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details