उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चुनाव के चलते कल ओपीडी रहेगी बंद, लखनऊ के अस्पतालों में जारी अलर्ट

By

Published : Feb 22, 2022, 11:06 PM IST

मंगलवार को राज्य में कोरोना के 540 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा अलर्ट रहेगी. वहीं मतदान केंद्रों पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाई गई है. यहां थर्मल स्कैनर होंगे. बुखार होने पर केंद्र पर इंट्री नहीं मिलेगी.

ETV BHARAT
अस्पतालों में जारी अलर्ट

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर का असर अब खत्म होने की कगार पर है. वायरस का प्रसार अब कम हो गया है. मंगलवार को राज्य में 540 नए मरीज रिपोर्ट किए गए. वहीं तीन लोगों की वायरस ने जान ले ली. राजधानी लखनऊ में बुधवार को मतदान होगा. ऐसे में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा अलर्ट रहेगी. वहीं मतदान केंद्रों पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाई गई है. यहां थर्मल स्कैनर होंगे. बुखार होने पर केंद्र पर इंट्री नहीं मिलेगी.


मंगलवार को 24 घंटे में एक लाख 41 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 540 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही 1173 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 29 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे, वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.95 फीसद पर आ गई.

यह भी पढ़ेंः बाराबंकी में सीएम योगी की रैली के पहले किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड?

राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान को लेकर अवकाश है. ऐसे में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, कैंसर संस्थान में ओपीडी बंद रहेगी. जिला अस्पताल बलरामपुर, सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, डफरिन, झलकारी बाई अस्पताल व सभी सीएचसी ओपीडी बंद रहेगी. इसके अलावा जांच केंद्र भी बंद रहेंगें. इमरजेंसी सेवा व एम्बुलेंस सेवा को भी अलर्ट मोड पर किया गया है. डायलिसिस यूनिट भी बंद रहेगी. वहीं बूथ पर व्हील चेयर मिलेंगी. इससे बुजर्गों व दिव्यांगों को मतदान में आसानी होगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details