लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ रही है. इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में कई हॉटस्पॉट क्षेत्र सुनिश्चित किए हैं, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और इस क्षेत्र के लोग भी बाहर नहीं जा सकते. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रही थी.
इस समस्या पर अब स्वास्थ्य विभाग की नजर गई है और इन क्षेत्रों में अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ओपीडी चलाई जाएगी. बीते दिनों कई ऐसे क्षेत्र हॉटस्पॉट क्षेत्र थे, जहां पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी क्षेत्रों में ओपीडी चलाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर के तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. यहां मरीजों को नि:शुल्क इलाज और दवा दी जाएगी.