लखनऊ: यूपी में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा समेत 7 जिलों में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं. यही नहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जरूरी सर्जरी को छोड़ शेष ऑपरेशन टालने के आदेश जारी किए हैं.
निजी अस्पतालों में बढ़ी भीड़
राज्य सरकार ने राजधानी के अधिकांश सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है, जिससे निजी अस्पतालों में सामान्य मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जो लोग पहले से ही विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में इलाज करा रहे थे, उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं.