लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार से अपने सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं एक बार फिर से शुरू कर दी. कोरोना संक्रमण के चलते केजीएमयू के तमाम विभागों की ओपीडी को बंद कर दिया गया था लेकिन अब सभी विभागों की ओपीडी को दोबारा खोल दिया गया है.
सभी विभागों की ओपीडी सेवा शुरू
KGMU के सभी विभागों में शुरू हुई ओपीडी सुविधा
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमण के कारण केजीएमयू के सभी विभागों की ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था.
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन धीरे-धीरे सामान्य व्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है. केजीएमयू के सभी विभागों की ओपीडी सुविधाएं मरीजों के लिए शुरू कर दी गई हैं. कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भी आवश्यक ओपीडी सुविधाएं मरीजों के लिए खोली गई थीं लेकिन कुछ विभागों को बंद कर दिया गया था. अब उन्हें भी फिर से खोल दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान रेडियोथेरेपी, नियोनाटोलॉजी, हेमेटोलॉजी विभाग खुले रहे.
नवंबर 2020 से लगातार विभागों की खोली गई ओपीडी
नवंबर 2020 के बाद लगातार मरीजों के लिए विभिन्न विभागों की ओपीडी मरीजों के लिए खोली गई. 1 नवंबर 2020 से अब तक केजीएमयू के विभिन्न विभागों की ओपीडी में 75,835 मरीजों को देखा गया. केजीएमयू प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि केजीएमयू लगातार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है. बड़ी संख्या में केजीएमयू को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्राप्त भी हो रहे हैं.
इमरजेंसी में मरीजों का लगातार हो रहा इलाज
केजीएमयू में लॉकडाउन के दौरान भी ट्रॉमा और इमरजेंसी सेक्शन में मरीजों का इलाज होता रहा. एक्सीडेंट और आकस्मिक सर्जरी के मामलों में केजीएमयू लगातार सक्रिय रहा.