उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकबंधु अस्पताल नॉन कोविड घोषित, आज से शुरू होगी ओपीडी

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोविड-19 अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदलने के निर्देश जारी किए किए थे. इसी क्रम में राजधानी में स्थित लोकबंधु अस्पताल को भी नॉन कोविड अस्पताल घोषित किया गया है.

लोकबंधु अस्पताल
लोकबंधु अस्पताल

By

Published : Feb 3, 2021, 4:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते दिनों अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोविड-19 अस्पतालों की संख्या को कम करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद राजधानी लखनऊ स्थित लोक बंधु अस्पताल को नॉन कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है.

बुधवार से लोक बंधु अस्पताल में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कोविड-19 अस्पताल को सामान्य अस्पतालों में बदलने की कार्रवाई की जा रही है. जिन कोविड-19 अस्पताल में अब संक्रमण के मरीज नहीं बचे हैं, वहां पर बुधवार से ओपीडी शुरू कर दी जाएगी.

बीते दिनों अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोविड-19 संक्रमण की संख्या में गिरावट को लेकर कोविड-19 अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदलने के निर्देश जारी किए किए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा कोविड-19 बेड को सामान्य बेड में बदलने की कार्वाई की जा रही है.

लोकबंधु अस्पताल में लंबे समय से खाली थे बेड

राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल को संक्रमण काल के दौरान कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किया गया था. बीते दिनों संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को अस्पताल में भर्ती आखिरी मरीज को डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद लोकबंधु अस्पताल को मंगलवार को नॉन कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है. अस्पताल के डायरेक्टर अरुण लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आखिरी मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है. बुधवार से अस्पताल की ओपीडी को शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details