लखनऊ: केजीएमयू की ओपीडी करीब 7 माह बाद सोमवार से शुरू हो गई है, लेकिन सिर्फ 389 मरीजों को ही पहले दिन इलाज मिल सका है. इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी 92 मरीज डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाए. बता दें कि, केजीएमयू के ओपीडी में सामान्य दिनों में 10 हजार से अधिक मरीजों का इलाज होता था.
मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही दिक्कत
केजीएमयू में ओपीडी तो शुरू कर दी गई है. इसके लिए काफी कड़े नियम बनाए गए हैं. मरीज को ओपीडी में आने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐसी स्थिति में जहां पहले 10 हजार मरीजों को इलाज मिलता था. वहीं अब यहां सिर्फ 389 मरीज ही रजिस्ट्रेशन करा पाए हैं. मरीजों का यह भी कहना था कि रजिस्ट्रेशन के नियम काफी कड़े हैं. फोन लाइनें व्यस्त रहती हैं. इस वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं.