लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय की ओपीडी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर से बंद की गई है. बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जिला अस्पतालों के माध्यम से लोगों को मिल पाए इसको ध्यान में रखते ओपीडी की शुरुआत प्रशासन के आदेश पर की गई थी लेकिन अब यह ओपीडी फिर से बंद कर दी गई है.
लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद हुई सिविल अस्पताल की ओपीडी - लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद हुई सिविल अस्पताल की ओपीडी
राजधानी लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय की ओपीडी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर से बंद की गई है.
अस्पताल में गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी , कार्डियोलॉजी और मेडिसिन विभाग की ओपीडी चल रही थी लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद अब यह सभी ओपीडी बंद हो गई हैं. सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जब कोरोना का कहर जारी है तब किसी भी अस्पताल में ओपीडी शुरू नहीं की जा सकती क्योंकि ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज आते हैं ऐसे में संक्रमण फैलने का डर होता है. वहीं फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों को इलाज पहले की भांति ही मिलता रहेगा.
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना का कहर जब कम होगा तब सिविल अस्पताल की ओपीडी पहले की भांति ही खुलेगी जिसके बाद लोगों को तमाम विभागों की ओपीडी की स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर तरीके से मिल पाएंगी.