लखनऊ:बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल में सामान्य मरीजों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं चार माह बाद सोमवार से शुरू हो रही हैं. शासन के निर्देश पर अस्पताल के निदेशक ने सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को ओपीडी, इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. सोमवार सुबह 8 बजे से ओपीडी में पूर्व की तरह सामान्य मरीज देखे जाएंगे. इमरजेंसी में मरीजों की भर्ती होगी. पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर समेत अन्य सभी सेवाएं पूर्व की तरह शुरू होंगी.
2 अगस्त से शुरु हो रहीं बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं
राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में सोमवार से सामान्य मरीजों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरु हो रही हैं. बता दें कि 4 माह बाद ये सेवाएं बहाल हुई हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर अप्रैल माह में प्रशासन ने बलरामपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया था. जिसके बाद से यहां सामान्य मरीजों का इलाज बन्द हो गया था. ओपीडी और इमरजेंसी बन्द कर दी गई थी. इसी के साथ लोकबंधु अस्पताल की भी सामान्य ओपीडी बंद ही चल रही थी. जिसके बाद अब जाकर सामान्य ओपीडी सुचारू रूप से चलाने का दिशा-निर्देश जारी हुआ. प्रदेश के सबसे बड़े जिला अस्पताल बलरामपुर अस्पताल में सामान्य दिनों में रोजाना नए एवं पुराने पांच हजार से ज्यादा मरीज देखे जा रहे थे. ओपीडी और इमरजेंसी शुरू होने से हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि सोमवार से अस्पताल की सभी सामान्य एवं सुपर स्पेशलिटी विभागों की ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं शुरू की जा रही हैं. ऑपरेशन समेत अन्य सभी सेवाएं शुरू करने के लिए सभी डॉक्टरों को शनिवार को आदेश दिए जा चुके हैं. मरीजों की भर्ती होगी और ऑपरेशन भी होंगे.