उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी से मुलाकात के बाद बोले ओपी राजभर, नेता चुनाव नहीं लड़ेगा तो क्या धान काटेगा.. - up election 2021

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मुलाकात के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पूर्वांचल के माफिया मुख्तार के सुभासपा के टिकट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे हैं. ऐसे में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि मुख्तार अंसारी नेता हैं, अब नेता चुनाव नहीं लड़ेगा तो क्या धान का खेत काटेगा.

मुख्तार अंसारी से मिलन पर ओपी राजभर ने दी य़े सफाई.
मुख्तार अंसारी से मिलन पर ओपी राजभर ने दी य़े सफाई.

By

Published : Nov 3, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:30 PM IST

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (omprakash rajbhar) की मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) से मुलाकात के बाद पूर्वांचल के इस बाहुबली माफिया के सुभासपा के टिकट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे हैं. ऐसे में ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर कोई नेता चुनाव नहीं लड़ेगा तो क्या धान काटेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी को अगर सपा अपने खेमे से चुनाव लड़ाना चाहे तो ठीक है वरना वह जहां से भी लड़ेंगे उनकी पार्टी उन्हें समर्थन देगी.

ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी से मंगलवार को बांदा जेल में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुकी है. भाजपा ने बयान जारी कर कहा है कि अखिलेश यादव (akhilesh yadav ) माफिया मुख्तार अंसारी का बैक डोर से समर्थन कर रहे हैं. इसके लिए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का सहारा लिया जा रहा है.

ये भी पढेंः जेल में बंद मुख्तार की ओपी राजभर से मुलाकात, सुभासपा से लड़ सकते हैं चुनाव

इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि उनकी मुलाकात मुख्तार अंसारी से हुई है. मुख्तार अंसारी उनके मित्र हैं. पहले भी उनसे बातचीत होती थी. मुख्तार अंसारी के सुभासपा या फिर सपा के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा की बात तो सपा ही कह सकती है. वह केवल इतना कह सकते हैं कि मुख्तार अंसारी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनका सुभासपा और वह समर्थन करेंगे. क्या मुख्तार अंसारी को चुनाव लड़ना चाहिए. इस सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कोई भी नेता चुनाव तो लड़ेगा ही. वह चुनाव नहीं लड़ेगा तो क्या धान काटेगा.

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details