उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Politics : ओम प्रकाश राजभर और रालोद से गठबंधन पर दोनों डिप्टी सीएम ने कही यह बात, देखिए खबर - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजदलों ने पैंतरेबाजी शुरू कर दी है. सत्तारूढ़ पार्टी ज्यादा से ज्यादा जनमत हासिल करने के लिए यूपी के छोटे दलों से नजदीकियां बना रही है. इसको लेकर यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ने क्या कुछ कहा देखिए खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 11:08 PM IST

ओम प्रकाश राजभर और रालोद से गठबंधन पर दोनों डिप्टी सीएम ने कही यह बात, देखिए खबर

लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर और उनके भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर प्रदेश सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि राजभर उनसे मिलते रहते हैं. विभिन्न राजनीतिक मुद्दों और सरकार के कामकाज को लेकर राजभर से मुलाकात होती रहती है. उनके साथ गठबंधन को लेकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन पर भी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने यही विचार व्यक्त किए. दोनों ने ही कहा कि वक्त आने पर ही पता चलेगा कि गठबंधन होगा या नहीं. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक से पहले यहां लोग भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह कहा.

ओम प्रकाश राजभर.



केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और ब्रजेश पाठक मिलते हैं हम भी बैठते हैं. वह हमारे प्रदेश अध्यक्ष से मिले या किसी अन्य पदाधिकारी से मिलें यह सब कुछ चलता रहता है. कभी राजनीतिक मुद्दों पर मिलते हैं तो कभी सरकार संबंधित कामकाजों को लेकर मुलाकात होती है. गठबंधन की बात कही जाए तो निश्चित तौर पर हमारा केंद्रीय नेतृत्व इसका फैसला करेगा. जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं. हालांकि गठबंधन के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता. विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष का मतलब कुछ नहीं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम बंपर तरीके से सरकार बना रहे हैं. हमको कोई नहीं रोक सकता.


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर मेरे बहुत ही मित्रवत संबंध हैं. हम कभी-कभी मिलते रहते हैं. गठबंधन यह केंद्रीय नेतृत्व का विषय है. विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ कोई जवाब विपक्ष के पास नहीं है. केवल धींगामुश्ती चल रही है. बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है. कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं. फिलहाल कहीं से भी किसी तरह की लापरवाही की कोई सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : योग थैरेपी से स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं को मिला आराम, विशेषज्ञ अब इस पद्धति पर कर रहे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details