उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: हाईकोर्ट में आज से होगी सिर्फ वर्चुअल हियरिंग, प्रशासनिक समिति का निर्णय - अवध बार एसोसिएशन

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज यानी सोमवार से सिर्फ वर्चुअल हियरिंग होगी. कोविड- 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासनिक समिति ने यह निर्णय लिया है.

हाईकोर्ट में कल से होगी सिर्फ वर्चुअल हियरिंग
हाईकोर्ट में कल से होगी सिर्फ वर्चुअल हियरिंग

By

Published : Jan 2, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 7:34 AM IST

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी खंडपीठ लखनऊ बेंच में सोमवार से वर्चुअल सुनवाई होगी. राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने यह निर्णय लिया है.

यह जानकारी अवध बार एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने दी.अवध बार के महासचिव और अध्यक्ष राकेश चौधरी भी प्रशासनिक समिति की रविवार को हुई आकस्मिक बैठक में जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. उन्होंने बताया कि सोमवार को यदि किसी कारणवश अधिवक्ता सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ पाते हैं तो भी कोई विपरीत आदेश नहीं जारी किया जाएगा और ऐसे मामलों की मंगलवार को सुनवाई होगी.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुकदमों की फाइलिंग ऑनलाइन और फिजिकल दोनों प्रकार से की जा सकेगी. बार की ओर से प्रशासनिक समिति से यह भी अनुरोध किया गया है कि अधिवक्ताओं के चैम्बर्स को खोले रखा जाए. साथ ही मीडिएशन सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा को जारी रखा जाए. जिस पर प्रशासनिक समिति ने विचार करने का भरोसा दिया है. साथ ही समिति लाइब्रेरी हॉल आदि भी खोले रखने पर विचार करेगी. अवध बार एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है कि सभी अधिवक्ता कोविड प्रोटोकॉल का गम्भीरता से पालन करें.

इसे भी पढ़ें-2021 में मानवाधिकारों से लेकर सामाजिक सरोकारों तक अदालत के फैसलों ने दिखाई राह

Last Updated : Jan 3, 2022, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details