लखनऊ: कोरोनावायरस से बचाव को लेकर पहले किए गए लॉकडाउन और फिर इसके बाद यूपी में दो दिन की साप्ताहिक बंदी के आदेश दिए गए थे. वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक दिन यानी रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर इस कदम की जानकारी दी.
शनिवार की रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक रहेगी बंदी
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक शनिवार की रात्रि 12 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक बंदी रहेगी. जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे. शेष दिनों में इन सभी के खुलने की अवधि पूर्व निर्धारित प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगी. सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी रविवार को ही रखी जाएगी. रविवार के दिन को लगने वाले साप्ताहिक बाजार सोमवार से शनिवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है.