लखनऊः प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. शनिवार को यूपी में 43 नये संक्रमित मरीज मिले, जबकि एक मरीज की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. वहीं 66 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. शनिवार को केंद्रों को बढ़ाकर 5,972 कर दिया गया. इसमें 58 केंद्र प्राइवेट हैं. इस दौरान शनिवार शाम तक 9 लाख डोज अपडेट हो गई थी. अब कुल 4 करोड़ 36 लाख 90 हजार से ज्यादा डोज लग चुकी है. अब तक कुल 16,84,537 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल 27,750 मरीजों की संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.
प्रदेश में शनिवार को 51 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं प्रयागराज में 8 और लखनऊ में सर्वाधिक 6 केस रहे. बाकी के जिलों में इससे भी कम मरीज पाए गए.
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर तीन फीसदी तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा अगर वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. वहीं बाहर से आने पर सात दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल और भी राज्य शामिल हैं.