लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्ति के करीब 1 महीने में 78% गड्ढों को ही सड़कों पर भरा जा सका है. हर संभव प्रयास और दबाव के बावजूद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने 22% गड्ढों को भरने में तत्परता नहीं दिखाई. जिसका परिणाम है कि अब उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्ति का यह अभियान 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंता 30 नवंबर तक प्रदेश में सभी गड्ढों को समाप्त करने के लिए काम करेंगे.
लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार (Head of Public Works Department Sandeep Kumar) की ओर से जारी बयान में बताया कि गड्ढा मुक्ति के दौरान उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में कुल 46683.72 किमी सड़क को ही गड्ढा मुक्त किया जा सका है. लोक निर्माण विभाग का लक्ष्य 59572.39 किमी का था. सबसे अधिक गड्ढा मुक्ति पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में हुई है. जहां करीब 93% गड्ढों को सड़कों से गायब कर देने का दावा लोक निर्माण विभाग की ओर से किया गया है.