उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो में पहले दिन 7000 यात्रियों ने किया सफर, सता रहा कोरोना का डर - लखनऊ खबर

राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली लखनऊ मेट्रो एक बार फिर पटरी पर आ गई है. साढ़े पांच माह बाद सोमवार से शुरू हुई मेट्रो में सफर करने में यात्री कोरोना के कारण हिचकिचाते नजर आए. वहीं पहले दिन मेट्रो में 10 फीसद यात्रियों ने ही सफर किया.

मेट्रो में पहले दिन 7000 यात्रियों ने ही किया सफर.
मेट्रो में पहले दिन 7000 यात्रियों ने ही किया सफर.

By

Published : Sep 8, 2020, 2:06 AM IST

लखनऊ: साढ़े पांच माह बाद सोमवार से शुरू हुई मेट्रो में सफर करने में यात्री हिचकिचाते नजर आए. मेट्रो शुरू होने से पहले लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन प्रबंधन ने यात्रियों को समझाने का लाख प्रयास किया कि उनके सफर के लिए अन्य यातायात साधनों की तुलना में लखनऊ मेट्रो सबसे ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन यात्रियों के मन में कोरोना का डर कुछ इस कदर घर कर गया कि पहले दिन महज 10 फीसद यात्रियों ने ही सफर किया. इससे मेट्रो के अधिकारियों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. हालांकि उनका कहना है कि धीरे-धीरे मेट्रो गति जरूर पकड़ेगी और यात्री अपने सफर के लिए मेट्रो को तरजीह देंगे.

लखनऊ मेट्रो सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक संचालित हुई, लेकिन जब लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पहले दिन का संचालन बंद होते समय यात्रियों के सफर का जो आंकड़ा जारी किया, उससे उन्हें निराशा जरूर दिखी है. लॉकडाउन के पहले आम दिनों में जब लखनऊ मेट्रो संचालित होती थी, तो अक्सर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 70 हजार से ऊपर यात्री सफर करते थे, लेकिन कई माह बाद शुरू हुई लखनऊ मेट्रो में कोरोना के असर से पहले दिन यात्री सफर करने से कतराते रहे.

खास बातें

  • राजधानी की लाइफलाइन लखनऊ मेट्रो एक बार फिर से शुरू.
  • लखनऊ मेट्रो में पहले दिन 7000 यात्रियों ने किया सफर.
  • मेट्रो में सफर करने से कोरोना का डर सताता रहा.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि पहले दिन तकरीबन 7000 यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया है. हालांकि यात्रियों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम है. उन्होंने उम्मीद जरूर जताई कि जैस-जैसे दिन गुजरते जाएंगे, लोग पहले की तरह ही परिवहन साधन के रूप में मेट्रो को ही पसंद करेंगे. यह उनकी अपनी मेट्रो है और उनके सफर के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित भी है.

एमडी कुमार केशव ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के लिए मेट्रो को ही चुनें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमने सारी व्यवस्था की है. हर रोज लखनऊ मेट्रो, मेट्रो स्टेशनों और यहां पर जितने छूने वाले आइटम हैं, उन सभी को बार-बार सैनिटाइज किया जाता है, जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा न के बराबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details