लखनऊ: साढ़े पांच माह बाद सोमवार से शुरू हुई मेट्रो में सफर करने में यात्री हिचकिचाते नजर आए. मेट्रो शुरू होने से पहले लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन प्रबंधन ने यात्रियों को समझाने का लाख प्रयास किया कि उनके सफर के लिए अन्य यातायात साधनों की तुलना में लखनऊ मेट्रो सबसे ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन यात्रियों के मन में कोरोना का डर कुछ इस कदर घर कर गया कि पहले दिन महज 10 फीसद यात्रियों ने ही सफर किया. इससे मेट्रो के अधिकारियों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. हालांकि उनका कहना है कि धीरे-धीरे मेट्रो गति जरूर पकड़ेगी और यात्री अपने सफर के लिए मेट्रो को तरजीह देंगे.
लखनऊ मेट्रो सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक संचालित हुई, लेकिन जब लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पहले दिन का संचालन बंद होते समय यात्रियों के सफर का जो आंकड़ा जारी किया, उससे उन्हें निराशा जरूर दिखी है. लॉकडाउन के पहले आम दिनों में जब लखनऊ मेट्रो संचालित होती थी, तो अक्सर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 70 हजार से ऊपर यात्री सफर करते थे, लेकिन कई माह बाद शुरू हुई लखनऊ मेट्रो में कोरोना के असर से पहले दिन यात्री सफर करने से कतराते रहे.