लखनऊः प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 18 से 59 वर्ष तक की उम्र के 36 प्रतिशत वयस्कों ने वैक्सीन की सतर्कता (प्रीकाशन) डोज लगवाई है. सतर्कता डोज लगवाने के 12 करोड़ वयस्क पात्र हैं. इनमें से अब तक 4.38 करोड़ लोगों ने ही सतर्कता डोज लगवाई है. अब प्रदेश में करीब पांच लाख वैक्सीन ही स्टाक में उपलब्ध है. ऐसे में यह वैक्सीन खत्म होने तक मुफ्त वैक्सीन की सुविधा जारी रहेगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission), उप्र के टीकाकरण महाप्रबंधकडॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक ही 18 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के लोगों को मुफ्त सतर्कता डोज लगाने की सुविधा थी. आगे इसे जारी रखने या फिर बंद करने को लेकर केंद्र ने कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है.