उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 36 प्रतिशत वयस्कों ने ही ली प्रीकाशन डोज - precaution dose in UP

उत्तर प्रदेश में 36 प्रतिशत वयस्कों ने वैक्सीन की सतर्कता डोज (प्रीकाशन डोज) लगवाई है. सतर्कता डोज लगवाने के 12 करोड़ वयस्क पात्र हैं.

etv bharat
सतर्कता डोज

By

Published : Oct 5, 2022, 11:00 PM IST

लखनऊः प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 18 से 59 वर्ष तक की उम्र के 36 प्रतिशत वयस्कों ने वैक्सीन की सतर्कता (प्रीकाशन) डोज लगवाई है. सतर्कता डोज लगवाने के 12 करोड़ वयस्क पात्र हैं. इनमें से अब तक 4.38 करोड़ लोगों ने ही सतर्कता डोज लगवाई है. अब प्रदेश में करीब पांच लाख वैक्सीन ही स्टाक में उपलब्ध है. ऐसे में यह वैक्सीन खत्म होने तक मुफ्त वैक्सीन की सुविधा जारी रहेगी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission), उप्र के टीकाकरण महाप्रबंधकडॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक ही 18 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के लोगों को मुफ्त सतर्कता डोज लगाने की सुविधा थी. आगे इसे जारी रखने या फिर बंद करने को लेकर केंद्र ने कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है.

सिर्फ यह बताया गया है कि स्टाक में जब तक टीके हैं तो टीकाकरण केंद्र पर आ रहे वयस्कों को सतर्कता डोज लगाई जाए. अब पांच लाख टीके ही स्टाक में हैं और अभी मुफ्त में वैक्सीन की सतर्कता डोज लगाया जाना बंद नहीं किया गया है.

पढ़ेंः हेल्थ सेंटर पर बेकार पड़ी कोरोना वैक्सीन, प्रिकॉशन डोज से लोगों का परहेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details