लखनऊ:उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए राजधानी में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रदेश भर में चार दिन तक ऑनलाइन चलाया जाएगा.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
यूपी में महिला अपराधों को रोकने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन - यूपी में महिला अपराध
यूपी में महिला एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए चार दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके लिए प्रशिक्षण में ऑनलाइन प्रतिभाग करने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा लिंक भी उपलब्ध कराया गया है.
प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों की रोकथाम के लिए राजधानी लखनऊ में महिला पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास के लिए चार दिवसीय ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के जरिए प्रतिभागियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाना है.
इस अवसर पर पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह बताया कि महिला प्रतिनिधियों की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रशिक्षण के आयोजन से पूर्व सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षण में ऑनलाइन प्रतिभाग करने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. इस लिंक के माध्यम से सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने स्थान से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा.
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनके समाज से जुड़े इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित मास्टर प्रतिभागियों की सहायता से भविष्य में होने वाले अपराधों को रोकने की मुहिम चलाई जाएगी. इस कार्यक्रम में पंचायती राज उप निदेशक प्रवीणा चौधरी ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए मिशन शक्ति के नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके जरिए जेंडर, स्वास्थ्य, शिक्षा बाल विकास आदि विकास के मुद्दों को प्राथमिकता दी जा रही है.