लखनऊ:महिलाओं और लड़कियों को स्वावलंबी बनाने, उन्हें सुरक्षा देने और सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. टांसपोर्ट नगर के फिटनेस ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रशिक्षण सॉल्व फाउंडेशन आई सेफ संस्था के जरिए दिया गया.
बताए गए दुर्घटनाओं के कारण
इस मौके पर एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न दुर्घटनाओं के वीडियो रिकॉर्ड के माध्यम से दुर्घटना के कारणों, तेज गति से वाहन चलाना, गलत साइड से वाहन चलाना, रोड साइनेज व ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान न रखने जैसे कारणों को स्पष्ट किया गया.