लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी परिसरों में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं (मोन्टेसरी से लेकर कक्षा-8 तक) का नया सत्र 5 अप्रैल सोमवार से प्रारम्भ होगा. नये सत्र में पढ़ाई 14 अप्रैल तक ऑनलाइन कराई जाएगी. इसके बाद प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ऑफलाइन कक्षाएं प्रारम्भ होंगी. सीएमएस के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने इसकी जानकारी दी है.
जारी रहेंगी परीक्षाएं
खन्ना ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षाएं कोविड मानकों के सख्त परिपालन के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ऑफलाइन चलती रहेंगी. छात्रों की शिक्षा लगातार सुचारू रूप से जारी रहेगी. साथ ही छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएमएस प्रबन्धन द्वारा मोन्टेसरी से लेकर कक्षा-8 तक के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. छात्रों को पूर्व असेसमेन्ट के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया गया है.
यह भी पढ़ें:इन स्पेशल ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, रेलवे ने पूरी की तैयारी