उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BBAU में ऑनलाइन होगी सेमेस्टर परीक्षा, 45 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 15 जुलाई से कई विभागों की परीक्षाएं शुरु हो रही हैं.

बीबीएयू लखनऊ
बीबीएयू लखनऊ

By

Published : Jul 13, 2021, 9:07 PM IST

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) की ओर से मंगलवार को सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर (सेकंड सेमेस्टर) (semester exams in bbau) की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय में सीबीसीएस (चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की परीक्षा बुधवार को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी.

15 जुलाई को कई विभागों की परीक्षा निर्धारित है. बीबीए, एलएलबी सेकंड सेमेस्टर की हिस्ट्री (लीगल डेवलपमेंट्स) की परीक्षा सुबह 10 बजे से, एलएलएम सेकंड सेमेस्टर कांस्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया की परीक्षा सुबह 10 बजे, एमए सेकंड सेमेस्टर इकोनॉमिक्स ऑफ ग्रोथ एंड डेवेलपमेंट की परीक्षा सुबह 10 बजे, बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की कॉम्पैरेटिव पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा सुबह 10 बजे से आयोजित होगी. इंटेग्रेटेड बीएससी एमएससी (बेसिक साइंसेज) की वर्ड ऑफ बायोलॉजी 2, इंट्रोडक्शन ऑफ सेल बायोलॉजी एंड बायोकेमिस्ट्री की परीक्षा सुबह 11 बजे, बीएड की अंडरस्टैंडिंग लर्नर एंड टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस की परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होगी. यह परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी.

इसे भी पढ़ें-BBAU खुद आयोजित करेगा दाखिले की प्रवेश परीक्षा, जानिए कब से होगी शुरू

सभी विभागों को 26 जुलाई तक सभी परीक्षाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं. ऑनलाइन परीक्षा का समय दो घंटे है, साथ ही 45 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तर की कॉपी अपलोड करने के लिए दिया गया है. कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यह परीक्षाएं आयोजित होंगी.

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई को कराई जाएगी. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी. स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षायें सम्पन्न करायी जायेंगी. यूजी में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा में अंक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे. इसी तरह पीजी की भी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी. अन्य सभी को प्रमोट किया गया है. अगस्त तक परीक्षाएं कराकर 31 अगस्त तक नतीजे जारी करने के लिए कहा गया है. प्रायोगिक परीक्षायें आयोजित नहीं की जाएंगी और उनके अंकों का निर्धारण लिखित परीक्षा के आधार पर किया जा सकता है. मौखिक परीक्षा (Viva) आवश्कतानुसार ऑनलाइन सम्पन्न करायी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details